बॉलीवुड में हर जगह शादी की खबरें सुनाई दे रही है। हर महीने किसी न किसी सेलेब की शादी की तस्वीरें सामने आ रही है।
इस बीच खबरें आ रही हैं कि अब टीवी की नागिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय शादी करने जा रही हैं। अपने ग्लैमर का तड़का लगाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय जल्द ही मिस से मिसेज बनने जा रही है।
हालांकि इसे लेकर कोई ऑफिशियल इन्फॉर्मेशन नहीं दी गई है लेकिन एक्ट्रेस की शादी की खबरों का बस बनना शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में तो उनकी शादी की तारीख और वेडिंग वेन्यू तक की डिटेल सामने आ गई है।
आइए ज़रा डिटेल में जानें क्या है माजरा
टीवी और बॉलिवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय की शादी की चर्चा काफी दिनों से हो रही है। पिछले कई महीनों से कई रिपोर्टों में दावा किया जाता रहा है कि वो अपने ब्वॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार के साथ जल्द शादी करने वाली हैं।
मौनी रॉय की शादी की तारीख
कई रिपोर्ट में अब कहा जा रहा है कि मौनी और सूरज 27 जनवरी को शादी करने जा रहे हैं और कपल इसकी तैयारी करने में जुटा हुआ है। पहले कहा जा रहा था कि मौनी रॉय दुबई में शादी के बंधन में बंधेंगे क्योंकि वो अक्सर सूरज से मिलने वहां जाती रही हैं
लेकिन हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक मौनी अब दुबई में शादी नहीं करेंगी। उन्होंने अपना वेडिंग डेस्टिनेशन बदल लिया है अब ये शादी गोवा के वेगा और बीच पर डब्ल्यू गोवा रिजॉर्ट में होगी।
शादी में फैमिली और इंडस्ट्री के कुछ खास लोग ही शामिल होंगे। मौनी रॉय के करीबी दोस्त के हवाले से कई मीडिया रिपोर्ट्स में लिखा गया है कि शादी के लिए इनवाइट भी दोस्तों को भेजे जाने लगे हैं।